कोयम्बटूर। राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के महासचिव एवं कोयम्बटूर में देवप्रिया टेक्सटाइल्स के जगदीश गुणेशराम सिंदड़ा द्वारा समाज में शिक्षा व खेल तथा सांस्कृतिक विषयों के बढ़ावा देने के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की धनराशि समाज को दी है। समय समय पर भी जगदीश सिंदड़ा हमेशा सहयोग की भावना के साथ आगे रहते हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए समाज के निचले तबके के होनहार प्रतिभाओं को जो शिक्षा व खेल से वंचित न रहे। उनकी पीजी फीस, अच्छे कोचिंग सेंटर में उनकी शिक्षा हो, आर्थिक विकास जल्द हो को लेकर सहयोग करते आ रहे हं।
गौसेवक जगदीश सीरवी ने कहा कि समाज में प्रतिभावानों की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें उभारने की जिसके लिए वह प्रयासरत हैं।