अफीम समाज का दुश्मन, खोखला कर रहा लोगों को
मेलावास। समाज को अफीम व डोडा पोस्त मनुहार मुक्त करने के लिए नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान को 16 साल से अधिक समय हो गया हैं, इसमें प्रवासी स्थानों सहित मारवाड़ में परगना समितिवार बैठकें कर जागरूकता पैदा करने के लिए भरसक प्रयास किये गये, इससे धीरे धीरे समाज में जागरूकता बढी ओर अब लोग स्वेच्छा से अपने अपने गावों व आयोजनों को नशे की मनुहार से मुक्त रखने लग गये।
इसी कड़ी में सोजतरोड़ के समीप स्थित गांव मेलावास में दि. 26.03.2023 को श्री आईमाता मंदिर में समाज सुधार की मिटिंग कोटवाल श्री नेमारामजी पंवार व जमादारी श्री घेवररामजी मुलेवा की सयुंक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मिटिंग में श्री नारायणलालजी बर्फा, अध्यापक, श्री मेघारामजी बर्फा, श्री नेनारामजी गेहलोत, श्री ढगलारामजी परिहार, श्री डाँवररामजी गेहलोत सहित बहुत पंचगंण व जागरूक बंधुगण उपस्थित रहे।
मिटिंग में विस्तृत विचार विमर्श कर मेलावास बडेर अन्तर्गत
- मृत्यु से सम्बंधित आयोजनों में समाज को खोखला करने वाली अफीम व डोडा पोस्त मनुहार पर पूर्ण रुप से रोक लगाई गई। अब मनुहार के रूप में सिर्फ चुर्ण व सुपारी का ही उपयोग होगा। तथा मृत्यु से सम्बंधित बाहरवें की रस्म में बनने वाले भोजन को भी सादगी के साथ सम्पन्न करना होगा।
- शादी समारोह में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई।
- शादी में हल्दी रस्म पर भी पूर्ण रोक लगाई गई।
अफीम मनुहार सहित अनावश्यक खर्च पर पूरी रोक लगने से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत राहत मिलेगी तथा अब नये नशेड़ी भी नहीं बनेंगे तथा युवा पीढ़ी भी अफीम की ओर आकर्षित नहीं होगी।
समाज में अब धीरे धीरे नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा हो रही है, शीघ्रातिशीघ्र पूरा समाज अफीम व डोडा पोस्त मनुहार मुक्त की ओर अग्रसर होता जा रहा है।
प्राप्त सूचना अनुसार प्रेश नोट जारी
गोपाराम पंवार
राष्ट्रीय समन्वयक
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
9414412815, 9929717343