पाली। अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव भँवरजी किसान केसरी और अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश जी सीरवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय मरूधर और परगना समिति सुमेरपुर के अधय्यक्ष दौलतरामजी सीरवी, सचिव मॉगीलालजी चाणौद और सीरवी लक्ष्मण जी चाणौद, सीरवी नारायण सिंह जी बिठुडा, भीमराजजी सीरवी पाली तेजारामजी पाली के साथ समाज के विभिन्न पदाधिकारियों सहित समाज के गणमान्य प्रबुद्ध जनों द्वारा बहुचर्चित पिचावा हत्याकॉड के फ़ैसले के बाद दिनॉक 16/10/2022 को पीडिता के पिता के साथ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा की गई मारपीट और जान से मारने दी गई धमकी के विरोध में पाली कलेक्टर और पाली पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दे कर विरोध जतया गया एवं अपराधियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने और तमाम मुलज़िमों को गिरफ्तार करने व पीडित परिवार की सुरक्षा की मांग की गई।
इस दौरान पाली सीरवी समाज के सभी समाज बंधुओ का विशेष सहयोग मिला।
प्रेषक : विजय मरूधर, बाबागांव