कोयम्बटूर । यहां गुजरात कैडर के आईएएस (IAS) अधिकारी सुनील सोलंकी सीरवी (Sunil Solanki Seervi) का कोयम्बटूर आगमन हुआ। इस मौके पर समाज के गणमान्य बंधुओं ने स्वागत किया। उनका माला पहनाकर, साफा पहनाकर समाज के वरिष्ठ बंधुओं ने स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में रह रहे प्रवासी समाज में बहुत से विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई कर लेते हैं लेकिन नौकरी के लिए आगे आवेदन नहीं करते हैं। दक्षिण के विद्यार्थियों के परीक्षा में मार्कस भी अच्छे आते हैं लेकिन व्यवसाय में बैठते हैं। आज बच्चों को सरकारी और प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो आगे पढ़ाई जारी रखके आगे की तैयारी करना चाहे तो उन्हें प्रशासनिक फार्म जरूर भरना चाहिए।
सुनील सोलंकी ने वहां मिली सुष्मिता (Sushmita) दुर्गाराम पंवार जो दो बार राज्य स्तरीय खो-खो खेल में चैम्पियन रही व तमिलनाडु अंडर 14 कुश्ती में कास्य पदक विजेता रही उन्हें मोटिवेशनल बातें बताई।
सुनील सोलंकी का स्वागत गंवडपाल्यम् में पारस सीरवी के आवास पर रखा गया। इस मौके पर सीरवी समाज के भंवरलाल सोलंकी, जोराराम, गेनाराम, बींजाराम, दुर्गाराम, शिवलाल, पारस, चम्पालाल आदि ने सम्मान किया।