चेन्नई। चेन्नई में सीरवी समाज ट्रस्ट नेरकुन्ड्रम के तत्वावधान में मेट्टुकुप्पम स्थित आईमाता मंदिर परिसर में सीरवी समाज के धर्मगुरु माधोसिंह दीवान का स्वागत किया गया।
सचिव रमेश मुलेवा ने बताया कि बुधवार शाम को संस्था के अध्यक्ष भंवरलाल चोयल की अध्यक्षता में धर्मगुरु माधोसिंहजी दीवान का ट्रस्ट के द्वारा माला पहनाकर, शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। बाद में धर्मगुरु ने नवनिर्मित मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
दीवान सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य के साथ समाज भवन निर्माण कार्य भी ट्रस्ट के सभी सदस्यों के सहयोग राशि लेकर शुरु करने की बात कही। उसमें ट्रस्ट के उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि की घोषणा करवाकर निर्माण का काम शुरु करने को कहा। धर्म गुरु ने आईमाता के नियमों की पालना व परिवार में सुसंस्कारों से रहने एवं जीवन में धर्म के कार्यों में अर्थ सहयोग करते रहने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष लछाराम बर्फा, मंगलाराम पंवार, भंवरलाल मुलेवा, कानाराम लचेटा, गोपाराम सोलंकी, दुर्गाराम पंवार, घनश्याम परिहार, नेतीराम लेरचा आदि उपस्थित थे।