चेन्नई। यहां तंडियारपेट में आईमाता मंदिर के सभा भवन में दिल्ली सीरवी छात्रावास (Servi Hostel) की रूपरेखा की जानकारी देने व निर्माण को लेकर सीरवी समाज [Seervi Samaj] की बैठक हुई। बैठक में अमराराम देवड़ा, अध्यक्ष सचिव दुर्गा राम गहलोत दिल्ली समाज के अध्यक्ष, भंवरलाल परिहारिया व सचिव शोभाराम बरफा व छात्रावास मिशन के समन्वयक, गोपाराम पंवार, संस्था के पदाधिकारी सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।
गोपाराम पंवार [Goparam Panwar] ने सीरवी समाज भवन मय छात्रावास दिल्ली की वर्तमान आवश्यकता, मिशन का उद्देश्य, एक साल शिक्षा के नाम अभियान के तहत वातावरण निर्माण मय जनजागरण के बारे में एवं इसमें अबतक प्राप्त सहयोग की प्रगति से अवगत कराया एवं कहा कि आप द्वारा दिया गया दान शिक्षा के क्षेत्र में होनहार विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसलिए संस्थाओं से, शिक्षाप्रेमी बन्धुओं से, शिक्षाविदों से, भामाशाहों व दानदाताओं से चर्चा कर बडेर इकाईयों से अधिक से अधिक सहयोग उपलब्ध कराने की अपील की गई।