मनावर। ब्रह्मलीन श्री1088 गजानन महाराज बालीपुर धाम एवं श्री आई माता जी की कृपा से मनावर तहसील के भोल्यापुरा गांव में अस्सी घर के भिलाला समाज द्वारा लाखों रुपये की लागत से माता जी का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया। श्री आई माता जी के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय दीवान साहब श्री माधव सिंह राठौड़ बिलाड़ा राजस्थान की कृपा से मंदिर निर्माण प्रारंभ दिनांक 10 दिस्मबर 2020 गुरुवार को शुरु हुआ था। इस मंदिर निर्माण के लिए भूमिदान सरंपच श्री शंकरलाल निगंवाल, श्री टीकम मुवेल, श्री कोरसिंह निंगवाल ने किया था।
श्री आई माता जी मंदिर निर्माण कर्ता समिति में सकल पंच भोल्यापुरा ने दिवान साहब श्री माधव सिंह राठौर के भोल्यापुरा आगमन पर ग्राम वासियों द्वारा गली गली ध्वजा लगाई गई एवं मोहल्लों में रंगोलियां बनाई गई। समस्त ग्राम वासियों द्वारा पुरे गांव में माताजी की बेल यात्रा निकाली गई एवं दीवान साहब का स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात दीवान साहब ने आशीर्वचन दिए।
इस कार्यक्रम में सरपंच श्री शंकरलाल निंगवाल, उपसंरपंच श्री मुकेश भायल, श्री बाबुलाल गेहलोत, श्री पंकज बर्फा, सिर्वी समाज धार जिलाध्यक्ष श्री राधेश्याम मुकातीत्र, श्री औकारेश्वर टस्ट्र के उपाध्यक्ष श्री भानालाल सोलंकी आदि उपस्थित थे।