बिलाड़ा/सीरवी न्यूज़। सीरवी नवयुवक मंडल बिलाड़ा के तत्वावधान में शिक्षाविद श्री दलपत सिंह हांबड़ व श्री जगदीश हांबड़ की प्रेरणा और भामाशाह शेषाराम जी राठौड़ के सौजन्य से कृषि मंडी बिलाड़ा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम की शुरुआत उप अधीक्षक भूपेंद्र सिंह शेखावत सीआई नरेंद्र सिंह जी पवार और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ डेयरी अध्यक्ष धन्नाराम जी हाम्बड ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाकर शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तरूण मुलेवा, महेंद्र सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षक संघ बिलाड़ा सचिव सुरेंद्र काग, सीरवी नवयुवक मण्डल परगना समिति बिलाड़ा अध्यक्ष अशोक परिहार , देवी सिंह भीवराज , वीरेंद्र सिंह राठौड़ व्याख्याता , मोहनलाल आगलेचा प्रधानाचार्य आईजी स्कूल , सुरेंद्र सिंह राठौड़ व्यवस्थापक नवयुवक मंडल एवं उपाध्यक्ष कृषि मंडी और कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री चेनाराम पालावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हम जनचेतना अभियान चलाएंगे, उसमें किसानों की ट्रैक्टर टोलियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाएंगे और वाहन चालकों को जागरूक करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सके।
आज इस कार्यक्रम के शुरुआत के दिन कृषि मंडी में आए सभी ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रैक्टर बाइक मोटरसाइकिल पर लगभग 250 रेडियम स्टीकर लगाए गए और नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं को भी स्टिकर दिए गए जिन्हे कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिलों पर स्टिकर लगाएंगे।
इस दौरान कार्यकारिणी के कार्यकर्ता माधव सिंह लालावत, भाजपा मीडिया ज़िला सह संयोजक रमेश राठौड़ , गोपाल सिंह राठौड़ , दलपत सिंह राठौड़ , वीरेंद्र भिवराज, किशोर हांबड, हेमंत राठौड़ महेंद्र पालावत तुलछाराम काग, चिमन प्रकाश पवार, गोविंद सिंह पंवार , सतपाल सिंह , चंद्र सिंह , चिमन सिंह चोयल व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीरवी नवयुवक मंडल बिलाडा की तरफ से दो मुख्य रूप से प्रशासन से मांग रखी गई जिनमें –
- ट्रैक्टरों की सिंगल हेड लाइट है उन ट्रैक्टरों को बिना चालान किए डबल हेड लाइट लगवाना ।
- समय-समय पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर आयोजित कर निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की मांग रखी गई।