समाज की प्रतिभाएं शिक्षा के क्षेत्र में विदेशों में धाक जमा रही है, यह समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है!
उदयपुर/सीरवी न्यूज़। श्रीमती हिरल सोलंकी [M Sc. (Guj. Univ.-Gold Medal), CSIR- NET (AIR-36}, JRF (AIR-83), Ph.D Final year] धर्मपत्नी श्री अशोक सीरवी, मूलनिवासी गाँव धणा, तहसील सुमेरपुर, पाली, हाल उदयपुर ने बार्सिलोना स्पेन में गत 3-4 अप्रेल, 2023 को आयोजित हुई गाईनेकोलोजी एवं वुमन हेल्थ विषय पर 14वीं वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट स्पीकर (Renowned Speaker) के रुप में शामिल होकर अपना रिसर्च लेक्चर दुनिया के सामने दिया!
संक्षिप्त परिचय
आप सीरवी समाज परगना, सुमेरपुर क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीमान दौलारामजी सोलंकी की पुत्रवधु, बहुमुखी प्रतिभा, कठिन परिश्रमी श्रीमती हिरल सोलंकी (सुपुत्री धापु बाई स्व. श्री छगनलालजी गेहलोत, बडगांवडा हाल अहमदाबाद) ने गुजरात युनिवर्सिटी से M.Sc. Biochemistry मे गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। तत्पश्चात आपने UGC द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण लेक्चररशिप पात्रता परीक्षा CSIR NET आँल इंडिया रेंक 36 से पास की, जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कॉलेज व विश्वविद्यालयो में प्रोफेसर बनने के लिए अनिवार्य बनाया है तथा JRF यानि Junior Research Fellowship परीक्षा आँल इंडिया रेंक 83 से पास की।
वर्तमान में आप गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से रिसर्च टाँपिक Couse of Polycystic Ovary Syndrome मे Ph.D के पांचवे यानि अंतिम वर्ष मे है, आपको JRF पास होने से केन्द्र सरकार से रिसर्च फैलोशिप मिल रही है। आपके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित मैगजीन में पहले भी कई रिसर्च पेपर पब्लिक हो चुके हैं।
आपकी स्कूल एजुकेशन Don Bosco English, School अहमदाबाद से हुई है, हमेशा कक्षा मे अव्वल रहने वाली श्रीमती हिरल ने दसवीं मे 80% व बारहवीं मे 79% बनाये, बायोकेमिस्ट्री विषय से St.Xavier’s College, अहमदाबाद से उच्चतम स्कोर से ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएशन किया!
आज की युवा पीढ़ी को ऐसे सफल प्रतिभाओ के संघर्ष जीवन से शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि जो लक्ष्य को चुनौती के रूप में लेकर आगे बढ़ते है वे ही लोग उदाहरण बन जाते है।
सीरवी न्यूज़ परिवार, चेत बंदे पत्रिका, सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार, राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से श्रीमती हिरल सोलंकी आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाओ के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आशा है कि आप शिक्षा मे उच्चतम डिग्री प्राप्त कर समाज एवं देश की पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा करेंगे।
प्रस्तुति : दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।