चेन्नई। राजस्थान के पाली जिले से चेन्नई आए सांसद पीपी चौधरी ने साहूकारपेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर पंडितों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि लोक देवता बाबा रामदेव का दर्शन कर उनका जीवन धन्य हुआ है उनके साथ पार्टी के पूर्व जिला प्रमुख प्रेमाराम सीरवी ने भी बाबा के दर्शन किए। इस मौके पर दोनों आगंतुकों का रामदेव मंडल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि राजस्थान में लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति लोगों में गहरी आस्था है राजस्थान के रामदेवरा में उनका भव्य मंदिर बनाया गया है वहां पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। उन्हें यह जानकर अत्यंत खुशी है कि दक्षिण भारत में भी लोगों में बाबा रामदेव के प्रति गहरी आस्था है और उसी का परिणाम यह मंदिर है।
उन्होंने उन्होंने कहा कि मंदिर हमारे सनातन धर्म में आस्था और एकता के प्रतीक हैं जिसके माध्यम से हम एक दूसरे के साथ जुड़े रहते हैं। प्रबंध न्यासी रेखा राम पटेल ने बताया कि चेन्नई में पिछले कई वर्षों से बाबा रामदेव के मेले का आयोजन रामदेव मंडल एवम रामदेव ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसमें चेन्नई सहित पूरे भारत देश के सभी कौम के लोग भाग लेते हैं और कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं।