बिलाड़ा/बेंगलूरु। सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा, जिसका बिलाड़ा क्षेत्र में सामाजिक सरोकार कार्यो में अग्रणी स्थान रहा है, संगठन की समाज मे शिक्षा, चिकित्सा ,खेल और पर्यावरण क्षेत्र में जागरूकता को देखते हुए, प्रवासी सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलूरु संगठन द्वारा मानव हितार्थ टाटा की नई विंगर एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा की गई, साथ ही यह रोगीवाहन का इस महीने के अंत तक सर्व समाज के जरूरतमंदों की सेवा हेतु उपलब्ध हो सकेगी।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार ने बताया कि सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलूरु जो हमारे संरक्षक मण्डल टीम का कार्य वर्षो से करता आ रहा है, संगठन ने 2016 के बाद एक नए रोगीवाहन प्रदान करने के उद्देश्य से आज गाड़ी की बुकिंग करवा दी है, जो जल्द ही सर्व समुदाय आमजन की सेवा हेतु 24×7 तैयार रहेगी।
उन्होंने बताया कि बिलाड़ा क्षेत्र में नवयुवक मंडल टीम द्वारा सबसे रियायत दर पर एम्बुलेंस का सफल संचालन पिछले 6 वर्षो से किया जा रहा है, कोरोना काल के पश्चात प्रतिदिन बढ़ते रोगियों की संख्या के चलते एम्बुलेंस गाड़ी की आवश्यकता महसूस हो रही थी जिसे प्रवासी संगठन की सहायता से आज पूरा किया गया। आपातकालीन परिस्थितियों में रोगी को निर्धारित समय मे गंतव्य अस्पताल तक पहुंचाने के लिए नए वाहन की खरीद का फैसला लिया गया।
उपाध्यक्ष अशोक परिहार के अनुसार बिलाड़ा क्षेत्र में यह आधुनिक डिजाइन से बनी, सभी चिकित्सा सुविधाओं मय एम्बुलेंस होगी, जो रोगियों, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओ को आपातकालीन सेवाए प्रदत करेगी।
इस अवसर पर सीरवी नवयुवक मंडल कार्यकारिणी सदस्यो ने , सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बंगलुरू अध्यक्ष श्री लक्ष्मण लचेटा, सचिव माधुसिंह लालावत, उपाध्यक्ष श्री हरजीराम बर्फा, श्री पुनाराम हाम्बड़, एवं समस्त बंगलुरू परगना समिति का संगठन की तरफ से आभार प्रकट किया तथा आगे भविष्य में भी इसकी देखरेख संधारण हेतु सहयोग की अपेक्षा की।
आज इस अवसर पर नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा, श्री देवीसिंह भींवराज, उपाध्यक्ष श्री चिमनप्रकाश बर्फा, व्यवस्थापक श्री तुलछाराम काग, प्रवक्ता श्री धन्नाराम राठौड़, पूर्व सचिव चंद्रसिंह राठौड़ आदि समाजसेवी सदस्य उपस्थित रहे।