पंजाब। सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा वह महिला टेबलटेनिस खिलाड़ी सुश्री गायत्री सुपुत्री शोभाराम जी सेपटा मध्यप्रदेश ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। अब आगे होने वाली टेबलटेनिस प्रतियोगिता ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में नॉर्थ यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट करेगी।
सुश्री गायत्री सीरवी सेपटा ने इसके पहले भी 2021 में 64 वीं राज्य स्तरीय मध्यप्रदेश में कांस्य पदक हासिल किया था। एवम जिला स्तर व राज्य स्तर पर टेबलटेनिस में गायत्री ने और मेडल भी जीते हैं।
यह भी पढ़े : आयुषी मुलेवा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कराटे में दो मेडल जीतकर सीरवी समाज का लहराया परचम
सुश्री गायत्री की इस उपलब्धि पर सीरवी न्यूज एवम सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।