मंदसौर। सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा कराटे व बॉक्सिंग की महिला खिलाड़ी चैम्पियन सुश्री आयुषी सुपुत्री श्री रमेश जी माता श्रीमती ललिता मुलेवा सीरवी ने भारत में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 के बीच हुई 2nd Indo-Nepal International karate championship में अपने अच्छे प्रदर्शन से कराटे (कुमिते में गोल्डमेडलिस्ट व काता में सिल्वर मेडलिस्ट) में दो मेडल हासिल किये।
सुश्री आयुषी मुलेवा के कोच श्रीअभिषेकसिंह जी राठौड़ ने बताया कि बिटियाँ आयुषी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर 44 से 47 किलो वर्ग की प्रतिस्पर्धा में चयन होकर हिस्सा लिया जिसमे पिछले पांच सालों की कड़ी मेहनत व लगन से इस कामयाबी पर पहुंची व पहली बार और देश के लिए दो मैडल हासिल किये। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
आयुषी के पिता श्री रमेश जी व माता ने कहा कि हमारी बिटियाँ हमेशा शिक्षा के साथ साथ खेल में बचपन से बहुत रुचि रखती थी व उनका सपना था कि में देश के लिए खेले और मेडल लेकर आये, जो सपना आज साकार हुआ।
लाड़ली बिटियाँ सुश्री आयुषी मुलेवा की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे भी देश, राज्य, समाज व परिवार का नाम रोशन करती रहे। साथ ही ओर भी आगे भविष्य में बहुत सारे मेडल जीते यही हम सब श्री आई माताजी से प्राथना करते हुए माताजी की कृपा दृष्टि व आशीर्वाद सदैव बिटियाँ पर बनी रहे।