मुम्बई। श्री आईजी स्पोर्ट्स क्लब खारघर नवी मुंबई की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सहमती से आईजी टिम के केप्टन रमेश कुमार काग को बनाया गया और उप केप्टन गणेश काग को बनाया गया।
टिम (जी डी एस) गो माता दर्शन स्पोर्ट्स क्लब के केप्टन हकाराम देवङा को बनाया गया व उप केप्टन जितेंद्र सेप्टा को बनाया गया।
क्लब व सीरवी विकास सेवा संस्था खारघर के सभी पदाधिकारी को विधि विधान से ओपचारिक घोषणा की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष वालाराम गेहलोत व सचिव राज सोलंकी सुरेश कुमार थानाराम घिसाराम मौजुद थे ।
फूल व हार पहनाकर स्वागत
अध्यक्ष ने सभी को मान समान के साथ फूल व हार पहनाकर स्वागत किया गया और बधाई दी की टिमे खारघर सीरवी समाज का नाम रोशन करें आगे भी जहां भी खेलने जाते हैं।
समाज के आयोजन में क्लब व समाज के खेल मंत्री किशोर भाई गैहलोत व सीरवी महासभा महाराष्ट्र के युवा अध्यक्ष राजेश भाई के अगुवाई में समपन हूई ।
क्लब के साथी अशोक भाई नरेश भावेश अनिल गिगाराम रतन ओम प्रकाश गणेश भरत प्रवीण संजु व समस्त क्लब मेम्बर सीरवी समाज खेल परिवार कै खेल मंत्री प्रकाश भाई गेहलोत भी मौजुद थे ।
क्लब को ओर उंचाईयो पर लेके जाने की कामना करेंगे और समाज के बच्चों को खेल के प्रती आगे लाने पर जोर दिया ।आपको फिट रहने के लिऐ सबको खेल से जूङना होगा ओर योग की ओर धियान दिलाया