मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से गुरुवार को दुनिया के नंबर एक टेनिस सर्बिया के नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। जोकोविच के माता-पिता ने ऑस्ट्रेलिया सरकार पर गंभीर आराेप लगाए हैं। वहीं जोकोविच के समर्थक भी उनके समर्थन उतर आए हैं।
समझा जाता है कि जोकोविच को फिलहाल मेलबोर्न में अप्रवासियों के लिए बने डिटेंशन होटल में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जोकोविच अब निर्वासन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके वीजा रद्द करने के मामले में अदालत की सुनवाई सोमवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं यह भी सामने आया है कि जोकोविच ने किराए के अपार्टमेंट में अपनी क्वारंटीन अवधि बिताने के अनुरोध से इनकार कर दिया है, जहां उनकी टीम है।
उनके पिता श्रीजन जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “ मेरा बेटा हिरासत में नहीं है, वह जेल में है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उनके बेटे को अपमानित किया है और उसे कैद में रखा है। उसका सारा सामान, जिसमें उसका बटुआ भी शामिल है, ले लिया गया है। ”
वहीं उनकी मां डिजाना ने कहा कि उनका बेटा अप्रवासियों के लिए बने किसी होटल में सो नहीं सकता है, जहां अजीब तरह का भोजन मिलता हो। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अधिकारियों पर अपनी राजनीति के चलते उनके बेटे को बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया है।
इस बीच टेनिस खिलाड़ी जोकोविच के समर्थक भी उनके समर्थन में उतर आए हैं। जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए कोरोना वैक्सीन की स्थिति बताने की आवश्यकताओं से छूट दिए जाने के बाद उनका वीजा रद्द किए जाने के विरोध में प्रदर्शनों के बाद उनके समर्थक गुरुवार को उनके समर्थन में मेलबोर्न में उनके होटल के बाहर एकत्रित हुए।
एक अन्य स्टार टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने मेलबोर्न में संवाददाताओं से इस बारे में कहा कि उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी जोकोविच के लिए खेद है, लेकिन साथ ही यह कहूंगा कि वह बहुत महीनों पहले से परिस्थितियों को जानते थे। वह अपना निर्णय खुद लेते हैं। ”
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “ जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है। नियम नियम हैं, खासकर जब हमारी सीमाओं की बात आती है तो इन नियमों से ऊपर कोई नहीं है। हमारी मजबूत सीमा नीतियां ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण रही हैं। हमारे देश में कोरोना महामारी से दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर है, हमने सतर्क रहना जारी रखा है। ”