पुना। पुणे शहर की कासरवाडी वडेर में दिनांक 02.01.2022 को श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति का चतुर्थ महाधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन हुआ्। आयोजन में पुणे शहर की सभी 14 वडेरो के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं मुख्य सदस्य उपस्थित रहे। समिति संरक्षक श्रीमान रामलाल जी सैणचा, श्रीमान बाबूलाल जी चोयल, समिति संस्थापक श्रीमान भीमाराम सोलंकी, समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुजाराम जी गेहलोत, समिति राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान गुद्दड़राम जी काग, कोषाध्यक्ष श्रीमान करमाराम जी सीरवी, प्रचार मंत्री श्रीमान जगदीश जी सोलंकी, शिक्षा मंत्री श्रीमान भगवानराम जी राठौड़ एवं वरिष्ठ सलाहकार सदस्य श्रीमान डगराराम जी गेहलोत, वोराराम जी चोयल, हिमताराम जी चोयल, जितेंद्र जी सीरवी, मोहनलाल जी हाम्बड़ मगारामजी लछेटा पोमाराम परमार तथा समिति पुणे शहर कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे।
आयोजन में श्रीमान रामलाल जी सैणचा, बाबूलाल जी चोयल, उमेश जी गेहलोत, गुदडऱाम जी काग तथा चंदाराम जी भायल द्वारा समिति कार्यो नियमों एवं उदेश्यों को विस्तार से मंच पर प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा अब तक 170 परिवारों को कुल 46 लाख की सहायता राशि व साथ ही मानव सेवा के लिये दो ऐम्बुलेस एक जैतारण व दुसरी सौजत मे सेवा के लिये प्रदान की गयी।
आयोजन में उपस्थित सभी भामाशाहो द्वारा समिति सहायता कोष में आर्थिक सहयोग हेतु समिति पर विश्वास रख कर सभी ने शिक्षा प्रेमी दान दाताओ ने तन मन धन से बहुमुल्य सहयोग दिया।
समिति परिवार की ओर से सभी कार्यकर्ताओं, भामाशाहो एवं उपस्थित गणमान्यसदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार साथ कासरवाडी वडेर पुना के अध्यक्ष महोदय श्रीमान चंदाराम खेताजी भायल व उनकी पुरी कार्यकारणी टीम ने समिति के लिये इस अधिवेसन हेतु मंच जगह व भोजन की व्यवस्था मुहैया करायी व साथ ही पुना की सभी वडेरो की कार्यकारणी सदस्यो को आंमत्रण भी किया व समिति के अधिवेसन को सफल बनाने मे साथ दिया उसके लिये समिति परिवार की ओर से बहुत बहुत आभार व्यक्त कर समिति महाधिवेशन को सपलतापूर्वक सम्पन किया।