कुक्षी। ग्राम कापसी में आगामी 16 से 22 जनवरी को आयोजित होने वाले श्री आई माता मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर रविवार को सिर्वी समाज संगठन की तहसील स्तरीय बैठक अध्यक्ष जीतेंद्र शिंदे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत, पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि टीकम चंद पंवार, जिला अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, महासचिव प्रकाश भायल, तहसील संरक्षक मांगीलाल काग, महासचिव कमल बर्फा सहीत तहसील के बाईस ग्रामों के वरिष्ठ पंच प्रतिनिधि मंचासीन थे। अतिथियों ने मां श्री आईजी का पूजन कर आरती के साथ बैठक का शुभारंभ किया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए सिर्वी संदेश पत्रिका के पूर्व संपादक महेंद्र सिर्वी ने श्री आई माताजी के महोत्सव की रूपरेखा बताते हुए महोत्सव के दौरान किये जाने वाले कार्यों को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु विभिन्न समितियों के गठन की जानकारी प्रस्तुत की व पंच मोहन हम्मड़ ने कार्यक्रम की पत्रिका का वाचन किया। तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र शिंदे ने अपने कार्यकाल के दौरान किए जाने वाला विजन बताते हुए विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की घोषणा की एवं सदन से अपेक्षित सहयोग की बात कही। बैठक को कांतिलाल गेहलोत, टीकमचंद पंवार, राधेश्याम मुकाती, वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र सिर्वी, मोहनलाल परमार, पूर्व तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल एवं बड़दा के वरिष्ठ पंच घीसालाल मुकाती ने संबोधित करते हुए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर समाज के प्रदेश प्रतिनिधि, जिला प्रतिनिधि, तहसील प्रतिनिधि एवं बाईस ग्रामों से ग्राम इकाई अध्यक्ष, युवा संगठन के तहसील पदाधिकारी व सिर्वी समाज सकल पंच तथा कापसी सिर्वी समाज सकल पंच गोपाल पंवार, बाबूलाल गेहलोत, शंकर राठौर, कैलाश लचेटा, मोहन चोयल, मोहन हम्मड़, कमल भगवान सहीत ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
संचालन महेंद्र कुमार कोटवाल ने किया व हीरालाल सिर्वी ने 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीनेशन अवश्य लगवाने की अपील के साथ सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में भोजन प्रसादी के लाभार्थी सुनील परमार परिवार रहा।