बेंगलूरु| बलेपेट सीरवी यूथ ऐसोसिएशन बलेपेट के तत्वावधान में सीरवी प्रीमियर लीग (एसपीएल) सीजन 3 का खिलाड़ियों की नीलामी कार्यक्रम का आयोजन एक होटल में किया गया| बलेपेट संघ के अध्यक्ष हरजीराम गेहलोत, उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया सहसचिव भंवरलाल गेहलोत, खेल मंत्री कैलाश भायल, पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा सेवा,संघ के सचिव सुरेश की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ|
सीरवी प्रीमियर लीग (एसपीएल) सीजन 3 का आयोजन 6 अगस्त से
संस्था के अध्यक्ष हरजीराम गेहलोत ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता एसपीएल लीग सीजन 3 कप का आयोजन 6 व 13 अगस्त को विद्यारण्यपुरा रोड़ स्थित बेल मैदान में होने जा रहा है| इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें खेलेंगी|
खेल मंत्री कैलाश भायल ने कहा कि एसपीएल एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है|
किक्रेट प्रतियोगिता के नीलामी प्रायोजक इन्द्रा किंग टीम के इन्दरलाल सोलंकी, वीर रॉयल्स के भंवरलाल, नरेश, राजेश सोलंकी, महालक्ष्मी स्ट्राइकर्स के बाबूलाल पंवार, एसआर सुपर किंग्स के राजूराम सेंणचा, प्रकाश राठौड़ राजकुमार, राठौड़ वारियर्स टीम के प्रकाश राठौड़, एचपी सुपर किंग्स टीम के गेनाराम लचेटा, भीमाराम परिहार, एचपी. सुपर किंग्स के राजूराम सेंणचा, दीपाराम देवड़ा, केंगेरी फाइटर के कैलाश भायल, मनोज भायल मारूति वारियर्स के निर्मल राठौड़, एमके आर लेजेन्टस टीम के प्रवीण सिंदडा, रॉक स्टार के मोहनलाल पवांर महेश स्ट्राइकर्स के हुक्म राठौड़ ने अपनी-अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया |
इस मौके पर बलेपेट बडेर सेवा संघ के अध्यक्ष राजूराम बर्फा, सचिव सुरेश सीरवी एवं सांस्कृतिक कमेटी के सदस्य मौजूद थे|