बेंगलुरू। सीरवी सेवा संघ लिंगराजपुरम बड़ेर प्रांगण में श्री आई माताजी की जीवन पर आधारित श्री आईजी नामक फिल्म का प्रदर्शन किया गया । सेवा संघ मंदिर प्रांगण में श्री आईजी फिल्म का प्रदर्शन शाम 6:30 बजे को किया गया। जिसमें सेवा संघ से बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे महिलाएं एवं पुरुष सहित सभी सदस्यों ने बड़े ही आदर सत्कार से फिल्म का प्रदर्शन देखा ।
सर्वप्रथम पधारे हुए श्री आईजी फिल्म टीम के गौतम चोयल हेमंत चोयल एवं लखाराम चौधरी का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष हनुवंतराम बरफा सीरवी पंचायत समिति जैतारण सचिव किशनलाल चोयल, सह सचिव जुगराज चोयल, कोषाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़, वालाराम गेहलोत, शिवलाल गेहलोत, थानाराम सोलंकी, बाबूलाल भायल पूर्व अध्यक्ष तुलाराम राठौड़, पोकरराम बर्फा पूर्व सचिव अमरचंद सानपुरा, पूर्व सह सचिव हनुमान राम राठौड़, रतनलाल गेहलोत, रतनलाल सोलंकी, नेकराम गेहलोत बाबूलाल गेहलोत केसाराम बर्फा मांगीलाल परिहार नवयुवक मंडल से दिनेश राठौड़, सुरेश राठौड़, बाबूलाल भायल, लक्ष्मण सोलंकी, महिला मंडल से पिंकी देवी सानपुरा, सुनीता देवी राठौड़, एवं समाज से अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद थे ।
यह जानकारी सह सचिव जुगराज चोयल द्वारा दी गई ।