कुशालपुरा। सीरवी चेरिटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा द्वारा आयोजित चौथे अखिल भारतीय खेल महाकुंभ का चौथा संस्करण 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2023 को कुशालपुरा गाँव में सफलतापूर्वक समाप्त हो गया।
इसमें भारत वर्ष से लगभग 2425 युवा उत्साहपूर्वक भाग लेकर महाकुंभ को सफल बनाया।
क्रिकेट मैदान में प्रारंभ होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन धर्मगुरु माधव सिंह दीवान और विशिष्ट अतिथि एसडीएम रमेश जी पुनाडिया के साथ हुआ।
इसमें गोरवा के क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट, भकरवास के सीरवी इंटरनेशनल स्कूल में टेबल टेनिस और बैडमिंटन के मैच शामिल थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम को पाँच दिनों तक सफलतापूर्वक प्रबंधित किया गया, जिसमें सभी छात्र छात्राओं और टीम सदस्यों के ठहरने, खाने-पीने और खेलने की व्यवस्था को बखूबी संचालित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए सीरवी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा, कुशालपुरा के पंचगण सदस्यों, नवयुवक मंडल कुशालपुरा, सीरवी समाज परगना समिति रायपुर, नवयुवक मंडल परगना समिति रायपुर ने साथ ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका समर्थन और जिम्मेदार दृष्टिकोण ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विभिन्न समितियों के साथ जुड़े प्रमुख व्यक्तियों ने अपना योगदान दिया, जैसे कि नारायणलाल, कुशालपुरा के पूर्व सरपंच; अगरा राम चोयल; खेल अधिकारी और खेल संयोजक तथा ए.बी.सी.एस. खेल प्रतियोगिता के पूर्व अधिकारी; जगदीश चंद्र मुलेवा, प्राचार्य और प्रथम अध्यक्ष नवयुवक मंडल परगना समिति रायपुर; उमाराम, सीरवी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा के अध्यक्ष; रमेश जी पाटवा, अखिल भारतीय युवा परिषद् के उपाध्यक्ष; अशोक कुमार, पंच पति और नवयुवक मंडल परगना समिति के उपाध्यक्ष, रायपुर; गोतम कुमार परिहार, कुशालपुरा पंचायत समिति सदस्य; धनाराम राठौड़, चंद्र सिंह जी, बिलाड़ा समाजसेवी, जोधपुर; मोहनलाल, लीलांबा युवक मंडल का अध्यक्ष; धर्माराम, परगना समिति रायपुर का उपाध्यक्ष; धर्मीचंद, तरुण कुमार, कुशालपुरा समाजसेवी; बाबूलाल, पंचायत समिति सदस्य, देवरिया जैतारण, और समाजसेवी पृथ्वीपुरा जैतारण।
खिलाड़ियों का उत्साह देखने योग्य था, जिसमें जैतारण और बिलाड़ा ने 2023 के स्पोर्ट्स फेस्टिवल में पहले और दूसरे स्थान हासिल किया। प्रत्येक खिलाड़ी ने समर्पण और उत्साह से योगदान दिया, जिससे कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई।
बता देना यह महत्वपूर्ण है कि सीरवी समाज हर वर्ष खेल महाकुंभ का आयोजन करता रहा है, लेकिन अब उन्होंने यह निर्णय लिया है कि यह दो वर्ष में एक बार होगा, ताकि 2025 में आगामी अखिल भारतीय सीरवी समाज का 5 वा खेल महाकुंभ मैसूर में किया जा सके।
इस उत्कृष्ट समारोह में सांसद पीपी चौधरी, विधायक अविनाश गहलोत, विधायक शोभा चौहान, पूर्व विधायक सोजत सीडी देवल, और अन्य समाज के गणमान्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया।
इस समारोह के उद्घाटन और समापन में सांसद पीपी चौधरी, विधायक अविनाश गहलोत, विधायक शोभा चौहान, पूर्व विधायक सोजत सीडी देवल ने समाज के गणमान्यजनों व शिक्षाविदों के साथ होकर आयोजकों, भामाशाहों, खिलाड़ियों व निर्णायक मण्डल सदस्यों के साथ साझा किया। उन्हें बहुत बहुत आभार।
सीरवी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा और इनफॉर्मेशन ग्रुप एडमिन ने खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी गणमान्यजनों और शिक्षाविदों का सम्मान किया और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस शुभ अवसर पर आने वाले सभी क्षेत्रों के गणमान्यजनों को बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए।
Omprakash HC
IT Cell, SP Office, Pali
9460018436
9001870123