बिलाड़ा। श्री आईजी महिला महाविद्यालय, अजमेर रोड़, बिलाड़ा में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति द्वारा बिलाड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह होने जा रहा है। इस कमिटी के सदस्य उपाध्यक्ष श्री माधुराम पंवार एवम तुलसाराम जी परिहार ने बताया है कि सीरवी समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में एवम भामाशाह स्व. श्री भंवरलाल राठौड़ पुत्र स्व. श्री जोराराम राठौड़ की स्मृति में उनकी धर्म पत्नि श्री मत्ती सीता देवी एवम सुपुत्र श्री शेषाराम, श्री सुरेश श्री माधव सिंह राठौड़, बेर पोमावतो का मगरिया, के सहयोग से 13 गांवो के करीबन 300 से अधिक प्रतिभावान छात्र छात्राओ को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
चूंकि यह अधिवेशन 26 दिसम्बर को बिलाड़ा में होने जा रहा है तो इस मंडल के अध्यक्ष श्री तरुण जी मुलेवा के अध्यक्षता में, मय गठित टीम श्री सुरेंद्र जी काग, उपाध्यक्ष, श्री प्रेम सिंह मेरावत कोषाध्यक्ष, श्री सुरेंद्र सिंह सचिव एवम मय पूरी गठित टीम द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर, कार्यक्रम में कोई कसर ना रहे इसलिए पूरी तैयारी में लगे हुए है, साथ ही परगना में सभी जातीय पंचगण को पत्रिका एवम पिले चावल देकर आने के लिए आमंत्रित किया गया है। 13 गांव के सभी स्वजातीय सीरवी समाज के बंधुओ को समय पर आने के लिए आग्रह, मनुहार की गई है।
श्री पी.पी चौधरी सहित सहित गणमान्य समाज बंधु करेंगे शिरकत
इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मान पी.पी चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा एवम सांसद पाली, विशिष्ट अतिथि श्री मान कानाराम जी सीरवी, निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान सरकार, बीकानेर, बिलाड़ा पालिका अध्यक्ष श्री रूपसिंह जी परिहार सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे । साथ बिलाड़ा के आसपास के गांव के समाजबंधु इस समारोह में पधारने हेतु निमंत्रण दिया गया है ताकि समाज की प्रतिभावों को आशीर्वाद देकर हौसला बढ़ाया जा सके।
कार्यक्रम
इस अवसर गणपति वंदना के साथ, दिप प्रज्वलित एव माँ श्री आईजी की वंदना, अतिथियों का स्वागत, कैरियर कॉउंसलिंग सेमिनार, वार्षिक अधिवेशन, प्रतिभावान सम्मान एवम उनका परिचय, अतिथियों द्वारा उद्बोधन एवम मेहमानों के लिए स्वभोज का कार्यक्रम है, कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू होगा ।