बेंगलुरू। बेंगलुरू सीरवी समाज होसकोटे बडेर की ओर से गुरूवार रात्रि को श्री वारी कल्याण मंडप होसकोटे में श्री आईजी नामक राजस्थानी फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर फिल्म निर्माता भंवर लाल , निर्देशक हेमंत चौधरी आर्टिस्ट किशन सिंह का सीरवी का होसकोटे वडेर की ओर से सम्मान किया गया।
सम्बंधित खबर : श्री आईजी फिल्म का सीरवी समाज बलेपेट भवन में किया प्रदर्शन
इस अवसर पर सीरवी समाज होसकोटे बडेर के सचिव शेराराम, उपाध्यक्ष चेनाराम, कोषाध्यक्ष लक्खाराम, सहकोषाध्यक्ष भंवरलाल ,सह सचिव भियाराम, सूचना मंत्री रमेश परिहारीया, पूर्व अध्यक्ष कालूराम, विंजाराम, मेघाराम, जगदीश, रमेश राठौड़, विरम बुधिगेरे, विंजाराम अवलली, हीरालाल वेमगल, भंवरलाल धूमशद्रआ, पेमाराम नंदगुड़ी, एवं वी कोटा सीरवी समाज से गजाराम , केआर पुरम से अंबाराम समस्त सदस्यों एवं नवयुवक मंडल, महिला मंडल सभी ने बहुत ही शांतिपूर्ण फिल्म को देखा।
सम्बंधित खबर : लिंगराजपुरम बडेर में श्री आईजी राजस्थानी फिल्म का प्रदर्शन
इस फिल्म में बहुत का ही अच्छा प्रदर्शन रहा ताकि युवा पीढ़ी कहीं भटके नहीं एवं धर्म के प्रति भावना जुड़ी रहे।
फिल्म देखने आए भक्तों के लिए समाज की ओर से प्रसादी का आयोजन रखा गया।
ये जानकारी सूचना मंत्री रमेश परिहारिया ने दी।