प्रतापगढ़। राजस्थान में प्रतापगढ जिले के धोलापानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर आए एक ट्रक से 45 गोवंश को मुक्त कराया है। ट्रक में गोवंश निर्दयता पूर्वक पैरों में रस्सियों से बंधे हुए मिले।
जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी गोवंश को बारावरदा गौशाला को सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान सुबह करीब चार बजे एमपी नंबर का ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोकना चाहा तो वह थाने की नाकाबंदी तोड़कर बोरी रोड की तरफ जाने लगा। नाकाबंदी में लगी टीम ने पीछा किया तो ट्रक चालक बोरी रोड पर ट्रक छोड़ भाग गया। जिसकी काफी तलाश की गई, लेकिन रात होने की वजह से कोई पता नहीं चला। ट्रक की तलाशी ली तो दो पार्टीशन में कुल 45 गाय बैल एवं बछड़े बेरहमी के साथ ठूंस ठूंस कर भरे हुए मिले।