जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य में 17 जनवरी से शुरू होने वाली 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी सूचना तक स्थगित कर दी हैं।
शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने एक वीडियो बयान ट्वीट कर कहा है, ‘‘राजस्थान में कोरोना के प्रभाव से 25 जिले रेड जोन में आ गये हैं। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं, जो 17 जनवरी से शुरू होने वाली थीं, अगले आदेश तक स्थगित की जाती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुन: इसकी समीक्षा की जायेगी और आगामी तारीख घोषित की जायेगी।’’
कल्ला ने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति में प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन से अधिक आवश्यक बच्चों को संक्रमण से बचाना है।’’