बेंगलुरु। सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा खिलाड़ी सुश्री आँचल पंवार सुपुत्री श्री प्रकाश जी, माता श्रीमती मंजू, मूलनिवासी बेरा रामर, गांव आगेवा, तहसील जैतारण, पाली, वर्तमान में जे. पी नगर, मैसुर सिटी, ने हाल ही में 15 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 के बीच कांतिरवा स्टेडियम में हुई कर्नाटक स्टे्ट अंडर-13 सब जूनियर गर्ल्स बास्केटबॉल चैम्पियशिप प्रतियोगिता में मैसुर की दो होनहार प्रतिभाओ के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत व टीम के सभी साथी खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन से इतिहास के पन्नो में मैसूर का नाम अंकित करते हुए पहली बार मैसुर की अंडर-13 सब जूनियर गर्ल्स टीम फाइनल में पहुंच कर चैम्पियशिप ट्रॉफ़ी अपने नाम की व इस प्रतियोगिता में मैसुर को विजेता टीम बनाया।
कर्नाटक स्टे्ट चैम्पियशिप में सीरवी समाज प्रतिभा आँचल पंवार जो वर्तमान समय मे मैसुर टीम की कप्तान भी है, इन्होंने पूरी प्रतियोगिता में शानदार परफॉर्मेंस करती हुई इस प्रतियोगिता बास्केटबॉल चैम्पियशिप की मेन ऑफ द सीरीज बनी। यह हम सबके लिए गर्व की बात है, जो प्रतिभा आँचल पंवार ने समाज को गौरवान्वित किया। वर्तमान में आँचल पंवार 8th कक्षा की छात्रा है। इस प्रतियोगिता में कुल 46 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतिज्ञा काग
दूसरी होनहार प्रतिभा काग खिलाड़ी सुश्री प्रतिज्ञा काग सुपुत्री श्री नेमाराम जी माता श्रीमती रेखा देवी, मूलनिवासी बेरा पिपलिया, गांव आकेली, तहसील रायपुर, पाली, वर्तमान मैसुर सिटी ने भी इस प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत चैम्पियशिप टीम की खिलाड़ी बनी। प्रतिज्ञा काग कक्षा 7th की छात्रा है।
दोनों होनहार प्रतिभाएं आँचल पंवार एवं प्रतिज्ञा काग का चयन राष्ट्रीय स्तर पर कर्नाटक टीम में हुआ है, जो कर्नाटक टीम की ओर से अगले महीने 3 अगस्त 2023 से 9 अगस्त 2023 के बीच चेन्नई शहर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
आशा करते हैं दोनों बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना दमखम दिखाएगी ओर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। बेटी आँचल पंवार एवं प्रतिज्ञा काग को अग्रिम हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
यह जानकारी श्री राजेश पंवार ने दी।
इस उपलब्धि के लिए आँचल पंवार एवं प्रतिज्ञा काग को www.seervinews.com व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।