बेंगलूरु| सावन मास की हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में सीरवी समाज की महिलाओं ने श्रीरंगपट्टनम त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया तथा भगवान महादेव का पूजन कर जलाभिषेक किया| आनेकल सीरवी समाज वडेर भवन से सचिव रतनलाल भायल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया|
इस मौके पर सहसचिव मुकनाराम कार्यकारिणी सदस्य माणकचंद परिहार, छगनलाल लेरचा आदि ने महिलाओं के धार्मिक कार्य की सराहना की| इस कार्यक्रम में लीलादेवी, मोहनीदेवी, प्यारीदेवी, तारादेवी, शायरीदेवी ने जरुरतमंदों को अन्न व फल वितरित किए|