चेन्नई| सीरवी समाज अनकापुतुर स्थित आईमाता बडेर प्रागंण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया| महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा निकाली| कलश यात्रा में महिलाएं राधारानी के जयकार करते हुए चल रही है| कलशयात्रा में जगह जगह पर पुष्प वर्षा से समाज के बंधुओं ने स्वागत किया|
कथा वाचक संत देवॠषि महाराज द्वारा भागवत की पूजा-अर्चना की गई और पूजन के बाद कलश यात्रा स्थापना की गई|
कथा वाचक संत देवॠषि ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मो का उदय होता है| कथा सुनने के लिए सीरवी समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं पुरूष उपस्थित रहे|