चेन्नई। टी 10 ग्रासरूट क्रिकेट एसोसिएशन (टीजीसीए) इंडिया के अध्यक्ष तपन सरकार व सचिव कुणाल ने (टीजीसीए) तमिलनाडु राज्य के अध्यक्ष पद पर पूर्व जिला प्रमुख पाली के प्रेमाराम मुलेवा सीरवी को मनोनीत किया।
तमिलनाडु प्रदेशाध्यक्ष प्रेमाराम मुळेवा ने बताया कि इस वर्ष 2022 में टीजीसीए इंडिया की ओर से 20 से 24 जून तक पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में टी10 इंडिया डोमिनेटर कप आयोजित किया जाएगा। इस इंडिया डोमिनेटर में कुल 6 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें पीआरसी राजस्थान, साम्प आर्मी गुजरात, केकेटी तमिलनाडु, आरडीयू महाराष्ट्र, पंजाब इलेवन और उत्तरप्रदेश ग्लैडिटर्स शामिल हैं। इसमें जीतने वाली टीम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया देश जाएगी। मुलेवा केकेटी तमिलनाडु टीम के मालिक भी है। प्रदेशाध्यक्ष प्रेमाराम मुळेवा ने बताया तमिलनाडु टीम का चयन रजिस्ट्रेशन ट्रायल तथा अभ्यास मैचों के आधार पर होगा जो सम्भवतः मई के अंत या जून पहले सप्ताह में तैयारियां की जाएगी।