पाली। समाज को अफीम व डोडा पोस्त मनुहार मुक्त करने के लिए नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान को 17 साल से अधिक समय हो गया हैं। इसमें प्रवासी स्थानों सहित मारवाड़ में परगना समितिवार बैठकें कर जागरूकता पैदा करने के लिए भरसक प्रयास किये गये। इससे धीरे धीरे समाज में जागरूकता बढी ओर अब लोग स्वेच्छा से अपने अपने गावों व आयोजनों को नशे की मनुहार से मुक्त रखने लग गये।
इसी कड़ी में सीरवी समाज चौकड़िया- राणावास की बैठक दि. 22.08.2023 को बडेर भवन में अध्यक्ष भटनागर बर्फा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सामाजिक कुरीतियां को मिटाने के लिए एक अहम निर्णय सर्वसहमति से लिया गया कि सीरवी समाज चौकड़िया अन्तर्गत किसी प्रकार के शुभ कार्यक्रम यथा विवाह, आणा, मुकलावा, दशोटन, ढुंढ, डोरिया, विदाई व अन्य कोई भी धार्मिक समारोह हो, चाहे वो कार्यक्रम घर पर हो या बडेर भवन में हो, घोटकर अफीम ( अमल ) की मनुहार नहीं होगी। केवल एक व्यक्ति द्वारा हथेली से अफीम लेकर सूखी मनुहार कर सकते हैं। अगर कोई भी सदस्य उक्त निर्णय की पालना नहीं करेगा तो उन्हें सीरवी समाज चौकड़िया द्वारा दोषी ठहराया जायेगा और जुर्माना के तोर पर 5100/- रू वसूला जाएगा। यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागु किया गया ।
बैठक में जमादारी भेराराम राठौड़, कोटवाल गिरधारीलाल सिंदड़ा, पेमाराम बर्फा, भेराराम आगलेचा, ढगलाराम सिन्दड़ा, नेमाराम राठौड़ व बाबूलाल आगलेचा सहित काफी तादाद में गणमान्य उपस्थित रहे।