बेंगलुरु/केंगेरी। सीरवी समाज ट्रस्ट केंगेरी के तत्वावधान में आयोजक श्री आईजी स्पोर्ट्स क्लब केंगेरी (बी) की ओर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता रविवार 30 जुलाई 2023 को सिद्धगंगा पब्लिक स्कूल मैदान में आयोजित की गई।
इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ श्री आईजी की पूजा अर्चना कर आरती से हुआ। जिसमें सभी आयोजकों, संस्थान के सभी समाजी बन्धुओं व इस प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों द्व्रारा माँ आईजी की आरती गाकर लगाए गए जयकारों से मैदान गूंज उठा।
माँ श्री आईजी के चरणों मे वंदन कर खेल की शुरुआत का अतिथियों द्वारा श्री गणेश किया गया। सुबह से शाम तक चले मैचों का आनंद दर्शकों ने लिया।
श्री आईजी स्पोर्ट्स क्लब केंगेरी (ए) बनी चैम्पियन
इस प्रतियोगिता में केंगेरी (ए) टीम विजेता रही एवं येलहंका टीम उपविजेता रही।
इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ नेटर हितेश लचेटा और सर्वश्रेष्ठ अट्टेकर चेतन पवांर रहे। तथा मैन ऑफ दी सिरीज ढगलाराम लचेटा रहे। वही बेस्ट सेंटर नेमाराम सीरवी तथा बेस्ट सर्विस मूलाराम पंवार रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को कप कप प्रदान किये गए ।
एक नजर इस पर भी : चतुर्थ अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा खेल महाकुंभ का हुआ आगाज
केंगेरी बढेर के अध्यक्ष कन्हैयालाल लचेटा ने इस अवसर के उद्घाटन समारोह में सभी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया। सचिव सुरेश सीरवी ने संचालन किया।
राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी उषा सीरवी परिहारिया और सुरेश सेणचा गौभक्त इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथियो का अध्यक्ष/सचिव व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए अभिनंदन किया गया। सचिव सुरेश देवड़ा ने उषा सीरवी का माला शाॅल पहनाकर अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि सुरेश सेणचा का नवयुवक मंडल के चेतन लचेटा के द्वारा माला, शाल पहनाकर श्री आईमाताजी का रथ चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
उषा सीरवी ने कहा कि वाॅलीबॉल एक मंच है जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और समाज को पूरे आयोजन के दौरान एकजुट करने का मौका मिलता है।
कार्यक्रम में खेल मंत्री ढगलाराम लचेटा केगेंरी बढेर के पूर्व अध्यक्ष भोमाराम भायल, महिला मंडल के अध्यक्ष भारती बाई, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोज काग, गौतम सिंदडा, सुरेश सेंणचा, बलेपेट वडेर संस्था के खेल मंत्री कैलाश भायल, महालक्ष्मी वडेर के सचिव प्रतापराम गहलोत, मारेथली वडेर के पूर्व सचिव भोमाराम परिहारिया सहित समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह जानकारी सचिव सुरेश देवड़ा सीरवी ने दी।
समाचार प्रेषक : दुर्गाराम पंवार