कुक्षी । श्रावण माह के पावन पर्व पर कुक्षी नगर के समीप बाघनी नदी तट स्तिथ सिर्वी समाज के मुक्तीधाम मे श्री मुक्तेश्वर महादेव की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर तीन दिवसीय आयोजन हुआ। जिसमे 21 अगस्त सोमवार प्रथम दिवस की रात्रि मे भजन संध्या प्रकाश सेंचा व पवन काग की टीम ने सुमधुर भजन संगीत की प्रस्तुति दी। वही 22 अगस्त मंगलवार द्वितीय दिवस की रात्रि मे संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री मुक्तेश्वर महादेव टीम ने किया।
23 अगस्त बुधवार तृतीय दिवस पर प्रातः 07 बजे से बाबा श्री मुक्तेश्वर महादेव का लघु रुद्र अभिषेक रामकिशन काग ने स्पत्निक विधिविधान से पूजा अर्चना कर अभिषेक प्रारम्भ किया। श्री
मुक्तेश्वर महादेव का अभिषेक मुख्य यजमान रामकिशन काग, श्री मुक्तेश्वर महादेव सेवा समिति के प्रमुख किशोर सेप्टा व समस्त सदस्यों, समाज्जनों , समाज सकल पंच समिति,माता बहनो,मित्रो ने दूध व पंचामृत से श्री मुक्तेश्वर का अभिषेक किया। अभिषेक के पश्चात महाआरती कर प्रसादी फलहारी खिचड़ी व मिठाई का वितरण किया गया।