बेंगलूरु| शहर के सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट अड़कमारनहल्ली में श्रावण मास में महादेवजी के नाम रात्रि जागरण का आयोजन किया गया| जागरण का शुभारंभ आईमाताजी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व गणपति वंदना से हुआ | जागरण में महादेव भजन मंडली के गायकों ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रतुतियां दी|
इस अवसर पर वडेर के रामलाल काग ने स्वागत किया| सचिव नेमाराम पंवार ने आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सुरेश सेंणचा का मित्र मंडल की ओर से सम्मान किया गया|
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|
मंच का सम्पूर्ण संचालन मोहन सीरवी ने किया|